जेमको के एस एंटरप्राइजेज द्वारा वन भोज आयोजित, 100 से अधिक कर्मचारियों एवं टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों ने की मौज-मस्ती
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) हर साल की भांति इस बार भी एस इंटरप्राइजेज की तरफ से वनभोज का आयोजन किया गया।
जिसमें उनके सारे कर्मचारियों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया गया।
जेम्को के एस इंटरप्राइजेज द्वारा अपने कर्मचारियों के लिए वनभोज आयोजन किया गया। फूलों के खूबसूरत बगान , एवं वादियों के बीच जिसमें उनके 100 से अधिक कर्मचारी आए थे और बहुत सारे ऑफिसर टाटा स्टील के आए हुए थे।
सभी ने तस्वीरों में इस यादगार दिन को कैद कर लिया।