G-7 सम्मेलन में मोदी-मेलोनी की मुलाकात दोस्ती और हंसी के साथ वायरल हुई तस्वीर, द्विपक्षीय संबंधों पर हुई चर्चारीक्रिएटेड न्यूज़ रिपोर्ट
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:कनाडा के कनानास्किस में आयोजित G-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात ने विशेष ध्यान खींचा। दोनों नेताओं के बीच हुई यह औपचारिक बातचीत भारत और इटली के बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा देने वाली रही। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग, व्यापार, रक्षा और सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।इस मुलाकात की सबसे चर्चित झलक वह तस्वीर रही, जिसमें पीएम मोदी और मेलोनी हँसते हुए नजर आए।

इसे इटली की पीएम ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा – “इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हुए हैं।” पीएम मोदी ने भी उस पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा – “मैं आपकी बात से पूरी तरह सहमत हूं। भारत और इटली की दोस्ती हमारे लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी।

”बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC), इंडो-पैसिफिक क्षेत्र की स्वतंत्रता, और ‘ग्लोबल साउथ’ की भूमिका जैसे वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। पीएम मोदी ने इटली में स्थित भारतीय सैनिक स्मारक ‘यशवंत घाडगे मेमोरियल’ का भी ज़िक्र किया और इटली सरकार का आभार जताया। पीएम मेलोनी ने इस मुलाकात को मूल्य आधारित साझेदारी बताया और भारत के साथ सहयोग को और गहराने की इच्छा प्रकट की।