भैंस की करंट से मौत पर विधायक सरयू राय की संवेदनशील पहल, दिलाया मुआवजा।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के मानगो स्थित दाईगुट्टू निवासी पप्पू यादव के परिवार पर हाल ही में संकट तब टूटा जब उनके घर की भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। यह भैंस परिवार के भरण-पोषण का मुख्य साधन थी। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जानकारी जब क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री सरयू राय को मिली, तो उन्होंने तुरंत मामले को गंभीरता से लिया।

विधायक सरयू राय ने तत्काल बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर मामले की जांच करवाई। उन्होंने विभाग को निर्देशित किया कि पप्पू यादव को नियमानुसार उचित मुआवजा दिया जाए ताकि परिवार को आर्थिक सहारा मिल सके। विधायक की तत्परता और मानवीय दृष्टिकोण ने एक गरीब परिवार को राहत पहुंचाने का कार्य किया।

आज, 1 अगस्त 2025 को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कपिल रंजन तिग्गा द्वारा मुआवजा की राशि चेक के रूप में पप्पू यादव को सौंपी गई। इस संवेदनशील पहल के लिए स्थानीय लोगों ने विधायक सरयू राय की सराहना की और उनके सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति समर्पण को अतुलनीय बताया।