विधायक सरयू राय ने वितरित किए 113 पेंशन प्रमाण पत्र, दिव्यांगों को मिलेगा घर पर प्रमाणपत्र

जमशेदपुर:
जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना और विधवा सम्मान पेंशन योजना के तहत कुल 113 पेंशन प्रमाण पत्रों का वितरण किया। इसमें वृद्धावस्था पेंशन योजना के 111 और विधवा पेंशन योजना के 2 प्रमाण पत्र शामिल हैं। प्रमाण पत्रों का वितरण कदमा, सोनारी, साकची और बिष्टुपुर क्षेत्र के पेंशनधारकों के बीच किया गया।

बारिश के कारण कई लाभार्थी कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके, विशेषकर दिव्यांगजन। इसे ध्यान में रखते हुए विधायक सरयू राय ने निर्देश दिया कि तैयार दिव्यांग प्रमाण पत्र उनके घर तक पहुंचाए जाएं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने पेंशन योजनाओं के प्रभाव और पारदर्शिता पर भी बल दिया।

वितरण कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में बीरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, सन्नी सिंह, आदित्य मुखर्जी, नीरज सिंह समेत कई स्थानीय कार्यकर्ता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से लाभार्थियों में संतोष और सरकार के प्रति विश्वास देखा गया।