विधायक संजीव सरदार ने किया सदर अस्पताल में डायलिसिस मशीन व ओवर फूड ट्रॉली का उद्घाटन, विधायक ने कहा अब गरीब जनता को महंगे मूल्य का सामना नही करना होगा
1 min readJAMSHEDPUR : जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत खासमहल स्थित सदर अस्पताल में विधायक निधि से प्रदत्त डायलिसिस मशीन, ओवर फूड ट्रॉली का उद्घाटन करते हुए पोटका विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय संजीव सरदार। अब गरीब जनता को महंगे मूल्य का सामना नही करना होगा। आगे भी कई मूलभूत उपकरण सदर अस्पताल को देकर जनता के सेवा जारी रहेगा।


मौके पर झामुमो केंद्रीय कमिटी, झामुमो जिला कमिटी, जिला परिषद, झामुमो जमशेदपुर प्रखंड कमिटी, झामुमो पोटका प्रखण्ड कमिटी, सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम, सम्मानित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।