विधायक मंगल कालिंदी हुए कोरोना पॉजिटिव
जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसकी जानकारी उन्हें शुक्रवार को विभाग की ओर से दी गयी है। कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आये हैं वे कोरोना जांच करवा लें। मंगल कालिंदी शुक्रवार को आइसोलेट हो गये हैं। विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर खासकर झामुमो कार्यकर्ताओं में हड़कंप मची हुई है। झामुमो के नेता और कार्यकर्ता शुक्रवार को सिर्फ इसी बात पर चर्चा कर रहे हैं।