विधायक मंगल कालिंदी आंधी तूफान से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे डांगरडीह

न्यूज़ टेल/पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत डांगरडीह गांव निवासी हलधर कुंभकार का घर में लगे टीना के छावनी को दो दिन पूर्व हुए आंधी तूफान से उड़ाकर ले गए है। जिससे वह बेघर हो गए है। कार्यकर्ताओं के माध्यम से जानकारी मिलने पर सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी डांगरडीह गांव पहुंचे। पीड़ित हलधर से जानकारी लेने के बाद विधायक ने बोड़ाम बीडीओ नाजिया अफरोज को मामलें की जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने की मांग की है। विधायक ने बताया कि बीडीओ ने क्षति का आकलन करने गांव में कर्मचारी को भी भेजे थे।
इस दौरान मुखिया अजब सिंह, दीपक रंजीत, हिमांशु महतो, काजल सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।