विधायक ने सड़क का किया शिलान्यास
1 min readसरायकेला : सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ प्रखण्ड क्षेत्र का टीकर मे शनिवार को सिल्ली- रांगामाटी सङक का विधिवत शिलान्यास ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने किया। उन्होंने दुबराजपुर से टीकर तक कुल 250 मीटर सङक का मरम्मती कार्य का शिलान्यास नारियल फोङ कर किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सङक काफी जर्जर हो गया था। जिसे तत्काल मरम्मती कराया जाएगा। बताया कि करीब बारह लाख की प्राक्कलित राशि से सङक मरम्मती कराया जाएगा। मालुम हो कि रांगामाटी से टीकर तक सङक गढ्ढे मे तब्दील हो गया था। आए दिन भारी वाहन गढ्ढे मे फंसने से लगातार सङक जाम से लोग परेशान थे । 4-5 बर्षों से ढाई सौ मीटर गढ्ढे मे तब्दील हो गया था। विधायक ने कहा कि इस सङक का मरम्मती होने से राहगिरों व वाहनों को चलने में काफी राहत मिलेगी। वही उन्होने कहा की ईचागढ़ प्रखंड के सभी जर्जर रोड़ का डीपीआर तैयार हो रहा है। वहीं एसक्यूटीव इंजीनियर निर्मल कुमार ने बताया की ईचागढ़ मे कुछ सङ़कों का डीपीआर तैयार है। जल्द टेंडर कर सङकों का कार्य कराया जाएगा। मौके पर विधायक के आप्त सचिव काबलु महतो, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता निर्मल कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुखिया पंचानन पातर, मधु गोप, दिवाकर महतो सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।