परसुडीह में चुनावी कार्यालय का विधायक ने किया उद्घाटन, समीर के पक्ष में की पदयात्रा, भाजपा को विकास नहीं सिर्फ जुमलेबाजी पर है विश्वास : मंगल कालिंदी
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत परसुडीह बाजार में पदयात्रा कर लोगों से समर्थन मांगा और साथ ही चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया.. पदयात्रा के दौरान जगह-जगह स्थानीय लोगों ने विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत किया..वहीं दूसरी और परसुडीह स्थित गोरी भवन प्रांगण मे उत्तरी करनडीह पंचायत की मुखिया सिनी सोरेन के नेतत्व में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए.मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि बीजेपी वालों को विकास से कोई लेना देना नहीं है उन्हें जुमलेबाजी पर विश्वास है.. जिस गली जिस मोहल्ले जा रहे हैं इतना प्यार और स्नेह मिल रहा है उसको देख कर लगता है कि इंडिया गठबंधन की जीत तय है. इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं की मेहनत भी रंग लाएगी.. मौके पर जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक, मिथुन चक्रवर्ती, देबजीत चटर्जी, सगेनपूर्ति,जितेंद्र सिंह,मानिक मलिक,नागि मुर्मू,जय किसन आदि इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे..