भाजपा द्वारा आयोजित केंद्र सरकार की दी जा रही सुविधाओं के लिए आयोजित कैंप में शामिल हुए अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद
1 min read

Jamshedpur : भाजपा द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब परिवारों के लिए लगातार कैंप लगाकर लोगों को सेवाएं दी जा रही है । इसी क्रम में सुकना बस्ती, डिमना में भाजपा द्वारा आयोजित श्रम कार्ड , राशन कार्ड एवं हेल्थ कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैंप में भाजपा जिला अध्यक्ष मोहम्मद निसार अहमद शामिल हुए। मोहम्मद निसार अहमद ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा लाभकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास निरंतर जारी है। प्रत्येक व्यक्ति तक इन योजनाओं को पहुंचाना ही भाजपा का लक्ष्य है। ई श्रम कार्ड, राशन कार्ड, हेल्थ कार्ड के द्वारा जितने भी जरूरतमंद परिवार हैं, उनको ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस सेवा कार्य में भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिला उपाध्यक्ष दिपक सुंडी, जिला महामंत्री बिजय सोय मुख्य रूप से उपस्थित रहें।