मंत्री बन्ना गुप्ता ने सड़क दुर्घटना में मृत बच्चे के परिजनों को 1 लाख रुपया के साथ अपने हाथों से माँ का आंसू पोछ दिया सांत्वना
जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के मेरिन ड्राइव मुख्य सड़क में पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के शिकार 10 वर्षीय बच्चे के परिजनों को राज्य के मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता ने एक लाख रुपये मुआबजा के तौर पर प्रदान किया। गौरतलब हो कि विगत कुछ माह पूर्व ही राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में जान जाने वाले लागों के परिजनों को सरकारी स्तर पर एक लाख रुपये मुआबजा के तौर पर देने का एलान किया था , उसी योजना के तहत शनिवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने ये मुआबजा राशि प्रदान की , वहीं मंत्री ने निजी तौर पर पीड़ित परिवार को 20 हजार रुपये दिए थे और हिट एंड रन के मामले में 25 हजार रुपये पीड़ित परिवार को और दिया जाएगा , वहीं मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बच्चे की जान जाने में दोषी वाहन एवं उसके चालक का पता पुलिस को जल्द से जल्द लगानी चाहिए ताकि करवाई हो सके