November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई कार्यक्रम किया आयोजित

1 min read

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: दिनांक  01 / 10/ 2023  को मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत डिमना आशियाना एंक्लेव के समीप दो दिवसीय  जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में आम जनता अपनी समस्याओं को माननीय मंत्री जी के समक्ष लेकर आने में सफल रहे ।

इस कार्यक्रम में आधार कार्ड, राशन कार्ड,  विकलांग कार्ड, वृद्धा पेंशन, एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया। कार्यक्रम में अजय कुमार मिश्रा( कार्यालय प्रभारी , मानगो)   ने बताया कि माननीय मंत्री जी के द्वारा यह कार्यक्रम करने का उद्देश्य है की जन-जन में जो आम आदमी की  समस्या हो रही है उससे वह निजात पाए और सरकार  द्वारा दिए जा रहे हैं सविधा  से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.