टेंडर घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम की बढ़ी रिमांड अवधि
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: टेंडर घोटाला मामले में मंत्री आलमगीर आलम को कोर्ट ने एक बार फिर पांच दिनों की ED रिमांड पर भेज दिया है। मामले की अगली सुनवाई पर 28 मई को होगी। दरअसल, मंत्री आलमगीर आलम की आज रिमांड खत्म हो रही है। इसे लेकर उन्हें ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में पेशी के दौरान ED ने पूछताछ के लिए फिर से रिमांड देने की मांग की थी। जिसके बाद कोर्ट ने पूछताछ के लिए 27 मई तक समय दिया। ग्रामीण विकास विभाग में हुए टेंडर कमीशन घोटाले में चीफ इंजीनियर से लेकर मंत्री आलमगीर आलम तक का 1.23 करोड़ रुपए का कमीशन फिक्स था। टेंडर से मिले कमीशन के रुपए बांटने के लिए सिंडिकेट के लोग कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। मंत्री आलमगीर के लिए H यानी ऑनरेबल मीनिस्टर, संजीव लाल के लिए S, टेंडर कमेटी के लिए TC और चीफ इंजीनियर के लिए CE जैसे कोड इजाद किए गए थे। इस बात का खुलासा ED की ओर से कोर्ट में दिए गए ब्योरा से हुआ है। टेंडर कमीशन घोटाला मामले में गिरफ्तार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर की 14 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इसी दौरान कोर्ट में ED ने एक्सेल शीट में कमीशन का पूरा ब्योरा पेश किया है।जांच एजेंसी ने कोर्ट को कुछ सबूत भी सौंपे हैं। इसमें बताया गया है कि जनवरी में कुल 92 करोड़ के 25 टेंडर हुए थे। इसमें आलमगीर को कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपए दिए गए थे।