बिष्टुपुर बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मनाया गया जीएसटी दिवस, जागरूकता का दिया संदेश
1 min read
जमशेदपुर:सोमवार की संध्या बिष्टुपुर बाजार में जीएसटी दिवस और वस्तु एवं सेवा कर (GST) के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में एक जागरूकता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आमजन को जीएसटी के नियमों, इसके लाभों और बिल लेने की आदत को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में बताया गया कि जीएसटी का सही भुगतान देश के विकास में सहायक होता है, और इससे पारदर्शिता भी सुनिश्चित होती है।

नाटक के माध्यम से कलाकारों ने यह संदेश दिया कि वस्तुएं खरीदने के बाद बिल लेना क्यों जरूरी है, ताकि दिया गया टैक्स सरकार के कोष में जाए, न कि दुकानदार की जेब में। नाटक में दर्शकों की शंकाओं को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत कर समाधान दिया गया। जीएसटी से देश को होने वाले लाभों और लोगों की जिम्मेदारियों को सरल भाषा और मनोरंजक शैली में समझाया गया।

कार्यक्रम के बाद एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें दर्शकों ने जीएसटी से जुड़े सवाल पूछे और जीएसटी भवन के अधिकारियों ने उनके सवालों के संतोषजनक उत्तर दिए। यह आयोजन जीएसटी भवन के पदाधिकारी अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में हुआ, जिसमें गीता थिएटर के कलाकारों—मनीषा पाठक, मनीषा डे, अंनत सरदार, प्रेम दीक्षित, दिव्यंका तिवारी और संदेशवाहका के रूप में गीता कुमारी—ने प्रभावशाली अभिनय किया।