अल-कबीर पॉलिटेक्निक में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
1 min read
न्यूज़ टेल/डेस्क: (रिपोर्ट: इंदु) अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखण्ड, रांची के निर्देशानुसार अल- कबीर पॉलिटेक्निक, कपाली, मानगो में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 13/12/23 को दिन के 12 बजे संस्थान के सभागार में किया गया। डॉ० दीपक कुमार गिरी (मनोचिकित्सक, DMHP), डॉ० स्मिता हॅब्रम (क्लीनिकल मनोचिकित्सक, DMHP) एवं श्री पवन कुमार साहू (DMHP) इस अवसर पर उपस्थित थे। प्राचार्य श्री वारिस सरवर इमाम ने कार्यक्रम के विषय में सभी विद्यार्थियों को उदाहरण के साथ अवगत कराया। असंतुष्ट रहना, सहनशीलता की कमी, बेचैनी जैसे लक्षणों का अध्ययन कर मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारणों की जांच की जा सकती है। प्राचार्य ने कहा कि व्यक्ति को शारीरिक रूप से स्वस्थ, मानसिक रूप से सतर्क और आध्यात्मिक रूप से मजबूत होना चाहिए।

डॉ० दीपक ने आज के समय में “स्वस्थ मन, स्वस्थ तन” के महत्व को उजागर करते हुए मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित मिथक और तथ्यों को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक समझाया। एक बहुत बड़ी समस्या नशाखोरी को मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुए डॉ० गिरी ने समस्या के कारणों एवं निदान संबंधित जानकारियां दिया। उन्होंने कहा कि टेली मानस झारखण्ड पर कोई भी नागरिक अपनी जिज्ञासा साझा कर सकता है जिसका टोल फ्री नंबर है- 14416/1800-89-14416 जिले के सदर अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य सुधार सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमति चंदना शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में कबीर वेलफेयर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री जियाउल मोबिन अंसारी, संस्थान के विद्यार्थियों के साथ- साथ शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्य उपस्थित थे।