गोलमुरी मण्डल में चला सदस्यता अभियान दर्जनों बने पार्टी के सक्रिय सदस्य
जमशेदपुर
आजसू पार्टी के सदस्यता अभियान आजसू पार्टी गोलमुरी मण्डल अध्यक्ष श्री उमा शंकर सिंह के नेतृत्व में किया गया जिसमें दर्जनों लोग आजसू पार्टी के सक्रिय सदस्य का फ्रॉम भर पार्टी के प्रति निस्था और आस्था व्यक्त किया ,
उक्त अवसर पर पार्टी के प्रवक्ता अप्पू तिवारी,चन्द्रेशबर पांडेय,देवाशीष चौधरी,शहजादा खान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समर्पित लोगो को शुभकामनाये व्यक्त किये ।

सक्रिय सदस्यता लेने वाले में मुख्य रूप से हैरी अन्थोनी,सनातन भगत,राकेश पांडेय,अमर प्रसाद,लव कुमार,अनिता झा,मीरा देवी,सुखविंदर कौर,राजू प्रजापति,गुड्डू कुमार सिंह,नवदीप कुमार सिंह समेत अन्य ने सदस्यता लिया