राष्ट्रीय आदिवासी मंच के सदस्यों ने पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर से मिलकर गंभीर समस्या पर विचार विर्मश किया
1 min readJamshedpur : राष्ट्रीय आदिवासी मंच के सदस्यों ने मान्डर के मुड़मा पड़हा जतरा स्थल पर विशेष समुदायों के द्वारा किये जा रहे कब्जा मामले को लेकर मान्डर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर से भेंटकर इस गंभीर समस्या पर विचार विर्मश किया । मौके पर मांडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने मंच के सदस्यों से कहा की हमें हमारे ऐतिहासिक धरोहर पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसे बचाने के लिए भरपूर प्रयास की जाएगी बस हमें एकजुट होकर हमें अपने हक की लड़ाई लड़नी है साथ ही मुडमा जतरा स्थल को बचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों तथा आगे कैसे संरक्षित रखें इसकी जानकारी मंच के सदस्यों को दी। मौके पर राष्ट्रीय आदिवासी मंच के अध्यक्ष बलवंत तिर्की कार्यकारी अध्यक्ष सन्नी टोप्पो, प्रदेश सदस्य विकास उरांव , नगड़ी प्रखंड के समाजसेवी बिरसा मिंज बेड़ों के निरज कुजूर,नगड़ी मंडल भाजपा के महामंत्री हिन्दुवा उरांव ,आदि मौजूद थे ।