ग्लोइंग स्काई फाउंडेशन के सदस्यों ने यात्रियों के मदद में बढ़ाया हाथ
चाईबासा/ न्यूज टेल : उड़ीसा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के कारण पूरे क्षेत्र में ट्रेन यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों को डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है। शुक्रवार की रात में हुए इस हादसे में अब तक 261 से ज्यादा लोगों की मौत और 1000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है।

राहत और बचाव का कार्य आज पूरे दिन भर चलता रहा। डाइवर्ट करके जिन ट्रेनों को चक्रधरपुर रेल डिवीजन के डांगुवापोसी चाईबासा खरसावां रेल रूट से चलाया जा रहा है उन ट्रेनों के यात्रियों के खाने पीने की व्यवस्था चाईबासा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा चाईबासा रेलवे स्टेशन पर की गई। जिनमें बजरंग दल, ग्लोइंग स्काई फाउंडेशन, लायंस क्लब, जायंट्स ग्रुप सहित विभिन्न संस्था शामिल थे।
ग्लोइंग स्काई फाउंडेशन के सचिव आकाश कुमार झा के नेतृत्व में बाकी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और यात्रियों को पानी का बोतल, कोल्ड ड्रिंक्स और खाद्य पदार्थ दिया गया।

सभी संस्थाओं की ओर से खाने पीने का सामान पाकर यात्री काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने इस सेवा के लिए आभार जताया।