दुर्गा पूजा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर केंद्रीय समिति और परिवहन विभाग की बैठक।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में दुर्गा पूजा के अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को मजबूत और पारदर्शी बनाने के लिए दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक (ट्रैफिक) के साथ जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में पूजा के दौरान शहरवासियों और पूजा समितियों को बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। समिति ने मांग की कि विभिन्न स्थलों पर पार्किंग स्थलों की पहचान कर बड़े-बड़े होर्डिंग और बैनर लगाए जाएं, साथ ही सरकारी व्यवस्था में किसी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क न लिया जाए।

ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और अवैध पार्किंग हटाने की मांग
बैठक में समिति ने विशेष रूप से कदमा रकनी मंदिर चौक से कदम टेंपो स्टैंड तक पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग रखी। स्ट्रेट माइल रोड के आसपास अवैध दुकानों और अवैध पार्किंग को हटाने, तथा बड़े वाहनों और बसों के लिए मरीन ड्राइव के निकट पार्किंग स्थल निर्धारित करने की सिफारिश की गई। इसके अलावा, लंबे समय से खड़े भारी वाहनों की सूची भी प्रशासन को सौंपते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। समिति ने डिमना चौक से आगे सरकारी जमीन को पूजा समितियों को पार्किंग स्थल के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति देने का अनुरोध भी किया।

शोभायात्रा और विसर्जन रूट पर विशेष ट्रैफिक नियंत्रण
समिति ने सुझाव दिया कि करंडीह चौक पर वन-वे सिस्टम लागू किया जाए और स्टेशन चौक से संकटा सिंह पेट्रोल पंप होते हुए बागबेड़ा की ओर जाने वाले मार्ग को पुनः बंद किया जाए। शोभायात्रा के दिन विसर्जन रूट पर केवल शोभायात्रा से जुड़े वाहनों को ही अनुमति दी जाए। एग्रिको चौक, आरडी टाटा गोल चक्कर, काशीडीह चौक, साकची गोल चक्कर, रामलीला मैदान, बारीडीह चौक और विशेषकर बर्मामाइंस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की मांग की गई। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव आशुतोष सिंह, संयोजक प्रमोद तिवारी, उपाध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदीप दास, मनीष कुमार और सतेंद्र कुमार उपस्थित रहे।