मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड द्वारा आगामी चौथी मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2024 और रोड रेस के लिए टी-शर्ट का हुआ लॉन्चिंग।
1 min read
जमशेदपुर।मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड एवं मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ़ ईस्ट सिंहभूम के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 दिसंबर 2024 दिन रविवार को प्रातः 6:00 बजे से जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित होने जा रही चौथी राज्य स्तरीय एथलीट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है । प्रतियोगिता के साथ अलग से पहली बार 12 वर्ष से 18 वर्ष तक की आयु के छात्र-छात्राओं और सभी वर्गों के महिला पुरुष हेतु 2 किलोमीटर और 3 किलोमीटर रोड रेस का भी आयोजन किया गया है। ।दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता का टी-शर्ट आज दिनांक 28 नवंबर 2024 दिन गुरुवार को जमशेदपुर के टेल्को स्थित क्लब में समारोह पूर्वक लॉन्च किया गया । मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन आफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया बीते वर्षों के अनुभवों के आधार पर इस वर्ष और बेहतर आयोजित किया जा रहा है । पहली बार एसोसिएशन के द्वारा सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को टि-शर्ट दिया जा रहा हैं । आयोजन समिति का मानना है इस वर्ष राज्य के विभिन्न जिलों से अनुमानन 1000 पुरुष और महिला खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में भाग ले रहे हैं। राज्य स्तरीय एक दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के परिणामों को देखते हुए प्रत्येक आयु वर्ग में सर्वश्रेष्ठ मास्टर एथलीटों को माफी द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 में भाग लेने का मौका मिलेगा । आयोजन समिति के द्वारा प्रतियोगिता से संबंधित लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस वर्ष पहली बार सभी आयु वर्गों (जिसमें स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे हैं) के लिए विशेष रूप से रोड रेस जूनियर वर्ग में 2 किलोमीटर और सीनियर कैटेगरी में 3 किलोमीटर का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों और उच्चतर विद्यालय के छात्र-छात्रा और मास्टर एथलीट अपने-अपने आयु वर्ग में भाग लेने जा रहे हैं। इस रोड रेस से संबंधित तैयारी भी पूरी कर ली गई है।
रोड रेस की प्रतियोगिता के प्रथम तीन सफल प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार , मेडल के साथ प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रोड रेस की प्रतियोगिता सुबह 7:00 बजे प्रारंभ होगी। टी-शर्ट लॉन्चिंग के मौके पर मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सचिव एस के तोमर एसके शर्मा,लाइफ प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह , अवतार सिंह ,हरविंदर सिंह एवं अन्य अधिकारी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।
