October 15, 2025

NEWS TEL

NEWS

मारवाड़ी युवा मंच शपथ ग्रहण समारोह सह – अमृतधारा लोकार्पण का हुआ आयोजन

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: आज दिनाँक 30 अप्रैल 2023 रविवार को मारवाड़ी युवा मंच – जमशेदपुर शाखा का सत्र 2023 – 24 हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जुगस्लाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर के सभागृह में संपन्न हुआ। साथ ही मंदिर प्रांगण में ही एक स्थायी अमृतधारा का लोकार्पण भी किया गया जो कि चौधरी कैटरर के सौजन्य से प्राप्त हुआ।
उपरोक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप मे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष युवा अरुण गुप्ता जी, उद्घाटनकर्ता उदितवाणी के सह – संपादक उदित अग्रवाल जी एवं विशिष्ट अतिथि मिसेज इंडिया वर्ल्डवाईड आयरण लेडी ऋतु रूंगटा जी उपस्थित थे।
प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता जी ने जमशेदपुर शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा दिनकृत अग्रवाल को शपथ दिलाई। प्रांतीय महामंत्री युवा सार्थक अग्रवाल ने सचिव युवा अश्विनी कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष युवा मनोज शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष युवा विकास शर्मा, हेमन्त गुप्ता, सह – सचिव युवा प्रकाश बजाज, युवा आशीष अग्रवाल, आशीष गढ़वाल, मोहित मित्तल, सुमित केड़िया एवं नीरज शर्मा को शपथ दिलवाया।
शाखा अध्यक्ष दिनकृत अग्रवाल ने अपने उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बतायी।

शाखा सचिव युवा अश्विनी कुमार अग्रवाल ने मंच के कार्यक्रमों की जानकारी दी अथवा धन्यवाद ज्ञापन दिया।

इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी अशोक गोयल, कमल किशोर अग्रवाल, सांवरमल शर्मा, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, शाखा के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया, अनिल मोदी, प्रकाश जोशी, उमेश खिरवाल, सुरेश शर्मा ‘लिप्पू’, सत्यनारायण अग्रवाल, परमेन्द्र शर्मा, महेश खिरवाल, स्वरूप गोलछा, प्रांत पदाधिकारी विष्णु गोयल, अंकिता लोधा, मोहित मुनका, दीपक रामुका, युवा हेमंत हर्ष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, रेयांश अग्रवाल, मनोज पटवारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.