सरजमदा मौजा अंतर्गत विभिन्न टोला के माँझी बाबा आज झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी से मिलने पहुँचे और आदिवासी समाज के विभिन्न मांगो को झारखंड विधानसभा के मान्सून सत्र में रखने हेतु मांग पत्र सौंपे
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: सरजमदा मौजा अंतर्गत विभिन्न टोला के माँझी बाबा आज झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी से मिलने पहुँचे और आदिवासी समाज के विभिन्न मांगो को झारखंड विधानसभा के मान्सून सत्र में रखने हेतु मांग पत्र सौंपे।
मौके पर माझी बाबा भगत मुर्मु, राम हांसदा, लुगु हांसदा, मंगल हांसदा, कामेश्वर सोरेन, निमाई बासके, सुशील मुर्मू आदि माझी बाबा उपस्थित थे।