मानगो थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार।

न्यूज टेल डेस्क : मानगो थाना पुलिस ने एक संगठित मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इस दौरान पुलिस ने 5 कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनका लंबा आपराधिक इतिहास है। ये आरोपी शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सिटी एसपी कुमार शिव आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले जमशेदपुर में हर साल लगभग 38 बाइक चोरी होती थी, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद यह संख्या घटकर 22 रह गई है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में 635 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है और वर्तमान में शहर में सक्रिय 6 बाइक चोरी गिरोहों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद बाइकें
गिरफ्तार आरोपियों में आफताब अली (19) निवासी आजादबस्ती मानगो, जिलानी खान उर्फ जुम्मन (20) निवासी नार्दन टाउन बिष्टुपुर, मोहसिन उर्फ विक्की (19) निवासी जवाहरनगर मानगो, कादिर खान (18) निवासी जवाहरनगर मानगो और आयान उर्फ छोटी उर्फ चोटी (19) निवासी कपाली रोड सरायकेला शामिल हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 8 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जो शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थीं।

कई थानों में दर्ज हैं मामले, पुलिस की निगरानी जारी
सभी गिरफ्तार आरोपियों पर मानगो, बिष्टुपुर, कदमा, आजादनगर, एमजीएम, साकची और बोडाम थाना क्षेत्रों में चोरी और लूट के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों की लगातार निगरानी की जा रही थी और जल्द ही शहर में सक्रिय बाकी गिरोहों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।