चुनावी महाभारत में समीर को जीत दिलाने सारथी बन मैदान में डटे हैं मंगल कालिंदी
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी अपने पुराने मित्र समीर मोहंती को जमशेदपुर का लोकसभा चुनाव जिताने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। जनसभा का आयोजन हो रहा है। जहां वह उनके साथ शामिल होकर जनता के बीच में जा रहे हैं। साथ ही साथ जनसंपर्क अभियान भी चला रहे हैं। इसी बीच विधायक मंगल कालिंदी पुराने मित्रों से मिल रहे हैं और जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती के जीत के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज अपने पुराने मित्र और जाने-माने उद्योगपति विक्रम शर्मा से मुलाकात की। विक्रम शर्मा ने भी समर्थन करने की बात कही।