कैंसर से जूझ रहे टाटा स्टील के मैनेजर ने की पत्नी-बेटियों संग सामूहिक आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
1 min read
झारखंड:झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर कृष्ण कुमार (40) ने अपनी पत्नी डाली देवी (35) और दो बेटियों – पिंकी (15) और मंइया (7) – के साथ आत्महत्या कर ली। चारों के शव उनके घर के एक ही कमरे में फांसी पर झूलते पाए गए। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

पड़ोसियों के मुताबिक कृष्ण कुमार कैंसर और अवसाद से ग्रस्त थे। हाल ही में इलाज के लिए उन्हें मुंबई ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने कीमोथेरेपी की सलाह दी थी। परिवार हाल ही में वापस लौटा था और जमशेदपुर में इलाज की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि यह घटना हो गई। घटना का पता तब चला जब शुक्रवार शाम उनके घर से दुर्गंध आने लगी और दरवाजा खटखटाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। चूंकि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और चारों के शव लटके हुए मिले, आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, यह भी जांच का विषय है कि सभी ने स्वेच्छा से आत्महत्या की या किसी और परिस्थिति ने उन्हें ऐसा करने पर मजबूर किया। घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है और स्थानीय लोगों के मन में कई सवाल खड़े हो रहे हैं।