बिहार में 1 करोड़ गली-मोहल्लों की मैपिंग पूरी, अब हर घर को मिलेगा डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर (DigiPIN)
1 min read
बिहार:बिहार में डाक विभाग ने एक करोड़ से अधिक गली-मोहल्लों की मैपिंग का काम पूरा कर लिया है। अब राज्य के प्रत्येक मकान को डिजिपिन (DigiPIN) प्रदान किया जाएगा, जिससे डाकिया मोबाइल पर लाइव लोकेशन देखकर आसानी से घर तक डिलीवरी कर सकेंगे। यह कदम समय पर चिट्ठी, पत्री और पार्सल डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

इस नए डिजिपिन सिस्टम के तहत, प्रत्येक घर को 10 अंकों का एक विशेष कोड मिलेगा, जो उसके गली-मोहल्ले और घर को डिजिटल रूप से चिह्नित करेगा। इससे पहले शहरों में केवल पिन कोड थे, जिसके कारण लगभग 30–35 प्रतिशत डाक पत्र और पार्सल वापस आ जाते थे। डिजिपिन से अब अधूरा पता होने पर भी डाकिया सही स्थान तक पहुंच सकेंगे।

बिहार सर्किल में लगभग 10,000 से अधिक डाकियों को इस नई प्रणाली पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। आईआईटी हैदराबाद और एनआरएससी-इसरो के सहयोग से विकसित इस डिजिटल एड्रेस सिस्टम के तहत इलाकों को 4 मीटर के दायरे में बांटा गया है। डाक विभाग का कहना है कि डिजिपिन से राज्य के सभी घरों तक डाक सेवाएं और पार्सल डिलीवरी अधिक प्रभावी और समयबद्ध तरीके से पहुंच सकेंगी।