तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने के फैसले पर मामा सुभाष यादव ने उठाए सवाल, कहा- लालू ने बेटे के साथ किया अन्याय

बिहार:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में मचे घमासान के बीच तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर किए जाने के फैसले पर उनके मामा सुभाष यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। सुभाष यादव ने लालू यादव के फैसले को चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया, लेकिन साथ ही इसे अन्यायपूर्ण भी कहा। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के साथ गलत हुआ है और उन्हें मीडिया के सामने आकर पूरा सच जनता को बताना चाहिए।

सुभाष यादव ने वायरल हो रही तेज प्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीरों को फर्जी बताया और कहा कि जब तेज प्रताप खुद कह चुके हैं कि उनका अकाउंट हैक हुआ था, तो इस मुद्दे को तूल नहीं देना चाहिए। उन्होंने तेज प्रताप को सलाह दी कि वे खुलकर सामने आएं और स्पष्ट करें कि उनके साथ क्या हुआ। मामा ने भांजे का समर्थन करते हुए कहा कि अगर तेज प्रताप सही हैं, तो उन्हें चुप नहीं रहना चाहिए।

गौरतलब है कि हाल ही में तेज प्रताप ने एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की थी और उसे अनुष्का यादव बताया था, जिससे विवाद खड़ा हो गया। हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट हटाकर अकाउंट हैक होने की बात कही। इसके अगले ही दिन राजद प्रमुख लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।