बहरागोड़ा : साड़ी-धोती वितरण समारोह के दौरान बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती ने आपा खो बैठे और पत्रकारों को दलाल तक कह डाला। शायद विधायक समीर मोहंती भूल गए है कि ये वही पत्रकार जिन्होंने उनकों फर्श से अर्श तक पहुँचाया था। समीर मोहंती की बिगड़ैल बोल कहीं उनको नुकसान न पहुँचा दे।