घर में ही बनाई जा रही थी शराब महिला ने किया विरोध तो ससुर और भैसुर ने मिलकर पीटा….
1 min read
बिहर : नवादा में शराब बनाने का विरोध करने पर एक महिला की जमकर पिटाई गई। पीड़ित महिला अनु देवी घर में शराब बनाने का विरोध करती थी। मामला रोह थाना क्षेत्र के कटहरा गांव का है। पीड़ित महिला को ससुर और भैसुर ने मारपीट जख्मी कर दिया है। पीड़िता को इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल अनु देवी हालत काफी गंभीर है, सिर में काफी चोट लगी है। घायल के पति सरजू राजवंशी ने बताया कि पिता मोहन राजवंशी और भाई वीरेंद्र राजवंशी घर में शराब शराब बना रहे थे उसी दौरान हमारी पत्नी की नजर पड़ गई और वह विरोध करना शुरू कर दी और कही कि घर में शराब बनेगा तो पुलिस को सूचना दे देंगे। पत्नी की बात सुनने के बाद भाई और पिता काफी गुस्सा हो गए और हमारी पत्नी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान हमारी पत्नी की के सिर फट गया जिसके बाद चिंताजनक हालत में नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा कि शराब की धंधा करना शुरू कर दिया है हमारे पिता और भाई और इसी का विरोध हमारे पत्नी के द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में भी पत्नी के द्वारा कहा गया कि अगर इस तरह घर में शराब बनाया जाएगा यात्रा किया जाएगा तो घर का माहौल खराब हो जाएगा। लेकिन हमारे पिता और भाई ने कहा कि यह तुम्हारा घर नहीं है।
यह हमारा घर है यहां जो मर्जी हमारा होगा वही चलेगा। शराब को लेकर मेरी पत्नी ने विरोध करना शुरू कर दिया। अंत में आकर ही मेरे भाई आप पिता ने उसे जबरदस्त पिटाई किया हैं। इसके बाद उसकी हालत काफी गंभीर है। सदर अस्पताल ने फर्द बयान पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है। इलाज करवाने के बाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करेंगे।