IRCTC अकाउंट को RailOne App से करें लिंक, टिकट बुकिंग और ट्रेन ट्रैकिंग अब पहले से ज्यादा आसान
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अब यात्री अपने IRCTC अकाउंट को RailOne App से लिंक कर सकते हैं। इस सुविधा के माध्यम से टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस चेक, लाइव ट्रेन ट्रैकिंग और स्टेशन अलर्ट जैसी सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलेंगी। RailOne App को खासतौर पर यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो समय की बचत और अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेगा।

RailOne App से IRCTC अकाउंट लिंक करने के लिए यूजर को सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होते हैं। पहले ऐप डाउनलोड कर साइन अप करें, फिर IRCTC सेक्शन में जाकर अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करें। OTP वेरीफिकेशन के बाद आपका अकाउंट लिंक हो जाएगा। इसके बाद बार-बार लॉगिन की जरूरत नहीं पड़ेगी और सारी बुकिंग हिस्ट्री और ट्रेन संबंधी जानकारी एक ही ऐप में उपलब्ध होगी।

इस लिंकिंग प्रोसेस से यात्रियों को ना केवल तेज और सुविधाजनक सेवा मिलेगी बल्कि IRCTC वेबसाइट पर ट्रैफिक की समस्या से भी राहत मिलेगी। RailOne App एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ सुरक्षा प्रदान करता है और IRCTC की गाइडलाइन के अनुरूप पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यह ऐप भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए तकनीक और सुविधा का बेहतरीन मेल है।