शिक्षक दिवस पर मिटजी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का शुभारंभ।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: शिक्षक दिवस के अवसर पर मिटजी क्लासेस ने कैनलाइट, साकची में भव्य समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री कुनाल शरणगी ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हर विद्यार्थी को अपनी रुचि के क्षेत्र में समर्पण और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए।

ऑनलाइन शिक्षा के लिए ₹5,000 में मिलेगा वार्षिक सब्सक्रिप्शन
समारोह में मिटजी क्लासेस के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का नवार्क के सहयोग से शुभारंभ किया गया। इस पहल के तहत बिहार और झारखंड के छात्र मात्र ₹5,000 वार्षिक शुल्क पर ऑनलाइन क्लासेस, टेस्ट सीरीज़ और अन्य डिजिटल संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही, 12 अक्टूबर से शुरू होने वाली मिटजी मंथन एवं रैंकर्स टेस्ट सीरीज़ की भी घोषणा की गई, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को नई दिशा प्रदान करेगी।

25 साल पूरे होने पर शिक्षकों और छात्रों को मिला विशेष उपहार
संस्थान के निदेशक प्रभात रंजन, कृष्णा बनर्जी और सचिन वर्मा ने मिटजी क्लासेस के 25 वर्ष पूरे होने पर इस डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म को छात्रों के लिए उपहार स्वरूप समर्पित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, गीत, कविता और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। समापन समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया और छात्रों के साथ अविस्मरणीय पल साझा किए गए।