‘बन आंकड़ों का दर्ज़ी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्ज़ी : लालू यादव
1 min read
पटना : बिहार में कोराना वायरस के संक्रमण के कारण हुई मौतों के आंकड़ों पर सियासत तेज हो गई है. कोरोना से हुई करीब चार हजार मौतों को बिहार सरकार द्वारा अब ऑडिट के बाद रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. इसी मसले पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा है. लालू यादव ने मामले को लेकर ट्वीट किया. लालू ने लिखा- ‘बन आंकड़ों का दर्ज़ी, घटा-बढ़ा दिया मनमर्ज़ी, फर्ज भुला नीतीश बने फ़र्जी, अपार हुई जग हंसाई.. फिर भी शर्म ना आई’. बता दें कि लालू यादव से पहले उनके बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधा था और कहा था कि नीतीश सरकार ही फ़र्जी है तो आंकड़े भी तो फ़र्जी होंगे. गौरतलब है कि बिहार सरकार ने कोरोना से हुई मौतों का ऑडिट करवाया था, जिसके बाद अब नया आंकड़ा जारी किया गया है. अभी तक बिहार में कोरोना के कारण साढ़े पांच हजार के करीब मौतें दिखाई जा रही थीं, लेकिन अब एक ही दिन में पुराने आंकड़े को जोड़ दिया गया और अब बिहार में कोरोना के कारण हुई मौतों की संख्या 9000 को पार कर गई है.