September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

ब्लड कैंसर पीड़ित प्रवीण पंडित की मदद को कुणाल षाड़ंगी ने शुरू की कवायद, देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने भी लिया संज्ञान

जमशेदपुर : ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे देवघर निवासी प्रवीण पंडित की मदद को कुणाल षाड़ंगी ने हस्तक्षेप किया है। पूर्व विधायक के ट्वीट के बाद देवघर जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गई हैं। देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इस आशय की जानकारी ट्वीटर के मार्फ़त संज्ञान में लाने के लिए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का आभार जताया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मरीज के परिजनों को उचित चिकित्सकीय परामर्श एवं प्रक्रियाओं में सहयोग उपलब्ध कराई जायेगी। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को देवघर निवासी एक ट्विटर यूज़र ज़ीशान अली ने ट्वीट करते हुए बताया था कि ब्लड कैंसर से ग्रसित प्रवीण पंडित सीएमसी वैल्लोर में इलाजरत हैं। परिवार के समक्ष उतपन्न वित्तीय कठिनाईयों के कारण आगे की उपचार में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। इस ट्वीट पर संज्ञान लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से इस आशय में परिवार तक असाध्य रोग योजना के माध्यम से मदद सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। गुरुवार देर रात को ही देवघर उपायुक्त ने संज्ञान लेकर मामले में शीघ्र उचित सहयोग मुहैया कराने की बात कही। इधर कुणाल षाड़ंगी की संस्था नाम्या फाउंडेशन की सदस्य डॉ. चांदनी श्रीनिवासन सहित अन्य स्थानीय लोग वैल्लोर में परिवार तक उचित मदद सुलभ कराने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.