रक्षा बंधन पर कुणाल षाडंगी ने पेश की मिसाल, बहन को दी रोजगार की सौगात।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने रक्षा बंधन के अवसर पर भाई-बहन के रिश्ते को नई ऊँचाई दी। नामया स्माइल फाउंडेशन के सक्रिय सदस्य मंटू प्रामाणिक की जानकारी पर, उन्होंने अपनी छोटी बहन किरण कुमारी को, जो आर्थिक तंगी के बावजूद परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं, सिलाई मशीन भेंट की।

किरण कुमारी लंबे समय से आजीविका के लिए संघर्षरत थीं। पूर्व विधायक की इस पहल से न केवल उनके काम में नई गति आएगी, बल्कि यह उन्हें आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कुणाल षाडंगी ने कहा कि रक्षा बंधन केवल राखी का त्योहार नहीं, बल्कि बहन की सुरक्षा, सम्मान और उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है।

इस अवसर पर झामुमो युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अंकित सिंह, युवा नेता अभिषेक मोहंती, कपिल रजक और सोनू तिवारी भी मौजूद रहे।