कुणाल षाड़ंगी ने जमशेदपुर के दर्जनों पूजा पंडालों का किया उद्घाटन।

न्यूज टेल डेस्क: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित दर्जनों पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने सरजमदा, एग्रिको, सिद्धगोड़ा, टेल्को, कदमा, गम्हरिया, सोनारी, परसुडीह, सुंदरनगर, भुईयाडीह, गोविंदपुर, बर्मामाइंस और भालूबासा सहित कई अन्य क्षेत्रों में जाकर श्रद्धालुओं के बीच माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया। उन्होंने पंडालों में मौजूद लोगों से मुलाकात कर उन्हें दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ दीं।

पहले अपने भीतर के महिषासुर का करें वध – कुणाल षाड़ंगी
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि माँ दुर्गा ने महिषासुर का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक प्रस्तुत किया था। हमें भी अपने भीतर छिपे महिषासुर – यानी बुरी सोच, नकारात्मक विचार और गलत प्रवृत्तियों को खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि समाज को बेहतर बनाने के लिए स्वयं के अंदर बदलाव लाना जरूरी है।

युवाओं से नशामुक्त समाज बनाने की अपील
कुणाल षाड़ंगी ने विशेष रूप से युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर युवा पीढ़ी सही दिशा में चले तो न केवल जमशेदपुर, बल्कि पूरा राज्य और देश नई ऊँचाइयों को छू सकता है। उन्होंने नगरवासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।