कुणाल षडंगी ने किया सक्सेस क्लासेज की नई शाखा का उद्घाटन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: मानगो में सक्सेस क्लासेज की दूसरी शाखा का उद्घाटन झारखंड के पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के दौर में बच्चों को शैक्षणिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए, जिसमें शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने संस्थान के निदेशक सुमित मिश्रा को इस पहल के लिए बधाई दी और उम्मीद जताई कि यह संस्थान विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में प्रभावी भूमिका निभाएगा।

150 से अधिक छात्र, 12 शिक्षक, 1 से 12वीं तक की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी।
सक्सेस क्लासेज के निदेशक सुमित मिश्रा ने बताया कि यह क्लासेज की दूसरी शाखा है, जहां वर्तमान में 150 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और 12 शिक्षक उन्हें पढ़ा रहे हैं। संस्थान में कक्षा 1 से 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ इंजीनियरिंग, सरकारी नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए नियमित रूप से करियर काउंसलिंग और मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल्द खुलेंगी नई शाखाएं, उद्घाटन में कई गणमान्य शामिल।
सुमित मिश्रा ने बताया कि भविष्य में शहर के अन्य हिस्सों और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में भी नई शाखाएं खोलने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक कुणाल षडंगी के अलावा समाजसेवी दमनप्रीत सिंह, आग़ाज़ संस्था के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, युवा नेता सिमरन भाटिया, इन्फ्लुएंसर तनवीर एहसान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। क्लासेज से जुड़े विनीत मिश्रा, जगजीत सिंह, रोहित कुमार, रमेश कुमार शर्मा और आनंदित कुमार ने भी कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।