पंचायत चुनाव : क्रमांक संख्या 6 से कृष्णा कुमार (टिंकू) ने भरा नामांकन
                
जमशेदपुर : बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत समिति सदस्य क्रमांक संख्या 6 से युवा/कर्मठ/सामाजिक/ कृष्णा कुमार (टिंकू) ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पंचायत के सभी मतदाता मौजूद रहे। इस दौरान विजय पांडे, आनंद पांडे, चंदन यादव, मुन्ना सिंह, धरमप्रकाश तिवारी, दिलीप उपाध्याय, आशा देवी, बिना देवी, विद्यावती सिंह, सीमा सिंह, सूरज, संजय सिंह, मंटू सिंह आदि मौजूद थे।