जेवियर पब्लिक स्कूल में रही कृष्ण जन्माष्टमी की धूम:
1 min read
जमशेदपुर। आसनबनी स्थित जेवियर पब्लिक स्कूल के परिसर में कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। वर्ग यू के जी के छात्र छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चे कृष्ण राधा के परिधानों में तैयार हुए थे।साथ ही छात्रों ने मिलकर पोस्टर भी बनाए। शिक्षकों ने अपने भाषण में भगवान कृष्ण की जन्म का महत्व और उनकी महिमा का वर्णन किया । मटकी डेकोरेशन , मोर पंख, तथा बांसुरी निर्माण जैसी अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम मे विद्यालय परिसर को बच्चो एवं शिक्षकों द्वारा सजाया गया।

जाने शंभू नाथ द्वारा किए गए कांफ्रेंस के बारे में – https://newstel.in/conference-in-sonari-on-5th-september-in-support-of-shambhu-janenath-chaudhary/