July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

कोविड का नया वेरिएंट ‘निम्बस’ अमेरिका में फैला, गले में रेजर ब्लेड जैसे दर्द की शिकायतें बढ़ीं

1 min read

न्यूज़टेल डेस्क:कोरोना वायरस का नया वेरिएंट NB.1.8.1, जिसे आमतौर पर निम्बस (Nimbus) कहा जा रहा है, अमेरिका में तेजी से फैल रहा है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार जून के पहले दो हफ्तों में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों में से लगभग 37% केस इसी वेरिएंट के हैं। यह वेरिएंट खतरनाक भले न हो, लेकिन इसके लक्षण बेहद दर्दनाक बताए जा रहे हैं, खासकर गले के दर्द को लेकर।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार निम्बस वेरिएंट को ‘रेजर ब्लेड थ्रोट’ इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इससे संक्रमित होने पर ऐसा महसूस होता है जैसे गले में ब्लेड फंसा हो। मरीजों को खाना-पीना और बोलना तक मुश्किल हो रहा है। गले में अत्यधिक जलन, सूजन और कांच जैसा दर्द महसूस होने की शिकायतें सामने आई हैं। इससे पहले भी कोविड में गले की खराश देखी गई थी, लेकिन इस वेरिएंट में परेशानी कई गुना अधिक बताई जा रही है।

डॉक्टरों की सलाह है कि गले के तेज दर्द से राहत पाने के लिए पैरासिटामोल या आइबूप्रोफेन का सेवन किया जा सकता है। गरम पानी से गरारे करना, ह्यूमिडिफायर का उपयोग करना और मेंथॉल या बेंजोकैन वाले चूसने वाले प्रोडक्ट्स मददगार हो सकते हैं। हालांकि अगर लक्षण लगातार बने रहें, तेज बुखार हो, या सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। खासकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और पहले से बीमार लोग अतिरिक्त सतर्कता बरतें। संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़ से दूरी बनाना अब भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.