जानिए कौन हैं गुलमोहर हाई स्कूल के “समर्थ सारथी”, विद्यालय की नई पहल, पढ़ें पूरी ख़बर
1 min read
न्यूज़ टेल/जमशेदपुर:(साहिल अस्थाना) सारथी केवल विद्यार्थियों को निर्भय बनाकर सशक्त बनाती है। सारथी के माध्यम से कक्षा पाँचवी के विद्यार्थी गुलमोहर हाई स्कूल के प्रांगण और पठन-पाठन में परिवर्तन की कल्पना करते हैं। सारथी के माध्यम से कक्षा नवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थी व्यक्तिगत भागीदारों को शामिल होने, सीखने और उत्तरदायित्वों को वहन करने के सरल विकल्पों के साथ कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों को सशक्त बना रहे हैं।
सारथी विद्यार्थियों को स्वच्छंदता तथा खुलकर अभिव्यक्ति व्यक्त करने की शक्ति देता है। इस कार्यक्रम के द्वारा कक्षा नवीं तथा ग्यारहवीं के छात्र, कक्षा छठी में आनेवाले विद्यार्थियों के लिए एक सहयोगी की भूमिका निभाता है।

न्यूज़ टेल को विस्तृत जानकारी देती विद्यालय की प्राचार्या प्रीति सिन्हा
गुलमोहर स्कूल का प्राथमिक और उच्च विद्यालय का प्रांगण अलग-अलग है जिसके कारण उच्च विद्यालय में पहली बार आनेवाले बच्चों के लिए उनके मन में भय तथा उत्सुकता बनी रहती है जहाँ उच्च विद्यालय के विद्यार्थी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हैं। यह कार्यक्रम गत वर्ष प्राचार्या महोदया प्रीति सिन्हा तथा उप प्राचार्या अर्चना श्रीवास्तव के निर्देशन में शुरू हुआ।

न्यूज़ टेल को संबोधित करते वरीय वाणिज्य अध्यापक मुकेश कुमार झा
आज दिनांक १७.०२.२०२४ को भी गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा पाँचवी के छात्र विद्यालय के आगामी नई शिक्षा नीति के अनुरूप कार्यक्रमों से अवगत हुए। मौके पर हाई स्कूल के शिक्षक मौजूद थे तथा उनके सारथी भी मौजूद थे। शिक्षकों ने बारी-बारी अपना परिचय दिया। प्राचार्या प्रीति सिन्हा ने बच्चों से इस विषय पर चर्चा की तथा उन्हें प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के संयोजकों के रूप में शिक्षक मुकेश कुमार झा तथा गार्गी शिक्षिका मौजूद थीं।