November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

शनिवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

1 min read

🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏 *-दैनिक पंचांग-*

पंचांग-दि. 11 सितंबर 2021
विक्रम संवत 2078/2077 (गुजरात)
शालिवाहन शक ☀ 1943
संवत्सर ☀प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀वर्षा
मास ☀️भाद्रपद
पक्ष ☀शुक्ल
तिथी ☀पंचमी (19:38 तक, बाद मे षष्ठी )
वार ☀ शनीवार
नक्षत्र ☀️स्वाती (11:23 तक, बाद मे विशाखा )
योग ☀ऐंद्र (14:41 तक, बाद मे वैधृती )
करण☀ बव (08:48 तक, बाद मे बालव ) *🌕ग्रहगोचर🌕*

चंद्र ✨तुला (28:13 के बाद वृश्चिक)
सूर्य ✨सिंह
मंगल✨कन्या
बुध ✨कन्या
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨ तुला
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 09.00 से 10.30 तक.

☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी शुभ कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– दोपहर 01.45 से दोपहर 03.15 पर्यंत 
अमृत मुहूर्त– दोपहर 03.15 से श्याम 04.45 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀

💢 दिन विषेश 💢
आज के दिन नीले वस्त्र धारण करे। बजरंगबली की आराधना करे। पीपल की जड़ मे घी का दिपक जलाए। घर मे नमक के पानी से पोछा करे।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए 11:00 बजे तक दिन अच्छा है।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

🔆आज का राशिफल🔆

💥मेष💥
आज फैसले बेहद सोच समझ कर लें. किसी अपरिचित या अनुभवहीन व्यक्ति की सलाह पर काम करना भारी पड़ सकता है. कामकाज में अधिक भागीदारी दिखानी होगी. ऑफिस में भी कोई चूक या लापरवाही भारी पड़ सकती है. बॉस कामकाज पर कड़ी निगाह रख रहे हैं, कोशिश करें कि शिकायत का कोई मौका न मिले.

💥वृषभ💥
आज कई प्रयासों के बावजूद अगर मन प्रसन्न महसूस न कर रहा हो तो चिंतित न हों, शाम तक की स्थितियों में बदलाव होने के आसार हैं. कार्यस्थल पर भी हालात आपके मुताबिक होंगे. व्यापारियों को अपने खाते आदि की जानकारियों से खुद अपडेट रखने की जरूरत है. कामकाज के बोझ के चलते थकावट रहेगी, लेकिन शारीरिक क्षमता में भी बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य है।

💥मिथुन💥
आज के दिन सकारात्मक सोच रखें, क्योंकि ग्रहों की स्थिति भी परेशानियां घटाने की ओर बढ़ रही हैं. नौकरी कर रहें लोग आत्मविश्वास से भरे रहें, जिसे समय समय पर दिखाने की जरूरत होगी. कारोबारी थोड़ा सतर्कता के साथ काम करें. आपका किसी सरकारी अधिकारी से विवाद संभव है, ऐसी स्थिति बनती है तो आपको पहल करनी होगी।

💥कर्क💥
आज के दिन पढ़ाई हो या फिर करियर पूरे मन से किए गए प्रयासों में सफलता का समय आ चुका है. आज आपकी सभी कोशिशें आपके लिए लक्ष्यों तक ले जाने वाली होंगी. ऑफिशियल स्थितियों कि बात करें तो तालमेल और सहयोग बढ़ाना होगा, प्रगति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है.

💥सिंह💥
आज के दिन आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए परिश्रम बढ़ाना होगा,क्योंकि मेहनत से ही सफलता मिलने की संभावना है, लेकिन काम के दौरान कुछ सावधानियां भी बरतनी होंगी. कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है तो शुभ समाचार की संभावना है. कोई नया व्यवसाय चाहते हैं तो थोड़ी सावधानी बरतें.

💥कन्या💥
आज के दिन कार्यस्थल से घर तक आज गुस्से पर नियंत्रण रखें. शांत रहने से ही स्थितियां अनुकूल रहेंगी. संभव हो तो गाय की सेवा करें. इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी. ऑफिस में बॉस के साथ तालमेल बनाकर काम करने की जरूरत है, उनका दिया हर काम समय पर दक्षता से पूरा करना होगा।

💥तुला💥
आज के दिन खुद को जिम्मेदारियों से दूर समझना ठीक नहीं. खुद पहल कर उन्हें निभाएं. कोशिश करें किसी कारणवश छुट्टी पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं. शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं तो नए अवसर मिलेंगे. अगर आप सेल्स से जुड़ा कामकाज कर रहे हैं तो टारगेट सेट करके रखें.

💥वृश्चिक💥
आज के दिन संयमित और कार्यशैली अनियंत्रित रखने की जरूरत है. मन आलस्य और विलासिता की ओर खींच सकता है. नौकरी में आज आप का प्रदर्शन अच्छा होगा, जिससे बॉस और उच्च अधिकारियों के आप विश्वास पात्र बनेंगे. भाग्य में बढ़ोतरी होगी और यह आपके लिए प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी.

💥धनु💥
आज भाग्य का पूरा साथ मिलता दिख रहा है. प्रॉपर्टी में निवेश भविष्य में अच्छे लाभ का सौदा होगा. हालांकि इससे कमाई बढ़ने के साथ खर्च भी खिंच जाएगा. नौकरी से संबंधित कोई मुकदमेबाजी चल रही है तो इसमें भी लाभ है. बहुत संभव है कि फैसला आपके पक्ष में आए. लोहे-धातु का कारोबार करने वालों के लिए भी समय अच्छा है. 

💥मकर💥
आप के दिन जिन पर भरोसा कर रहे हैं संभव है कि वह निजी कारणों से सहयोग न दे पाएं. ऑफिस में अपना कामकाज पूरी जिम्मेदारी से निभाएं, हो सकता है कि दूसरे का काम भी आपको सौंप दिया जाए. सोना-चांदी और का व्यापार करने वालों को कारोबारी सतर्क रहें मामूली चूक भी बड़ी नुकसानदेह हो सकती है. युवाओं को करियर को लेकर विकल्पों पर साथ-साथ काम करने की जरूरत है.

💥कुंभ💥
कार्य में अपनी भागीदारी बढ़ाएं और एक बेहतर नागरिक के तौर पर योगदान दें. समाज में अपनी छवि पर भी ध्यान देने की जरूरत है. सरकारी नौकरी या बैंकिंग सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए बेहतर दिन है, प्रमोशन भी मिल सकता है. कारोबारी वर्ग को ध्यान रखना है कि महत्वपूर्ण फैसले लेने की सूरत में काम का तारतम्यता बिगड़ने न पाए. 

💥मीन💥
आज भाग्य और ग्रहों की दशा के मुताबिक कम रिस्क वाला ही कदम उठाएं. बॉस से मिले काम को लेकर कोई लापरवाही न बरतें. गुस्से में आकर किसी को बुरा भला न बोलें. एनजीओ या सेवा संस्थान से जुड़े हैं तो कई लोग मदद मांगने के लिए आ सकते हैं. कारोबार शुरू करना चाहते हैं तो कोशिश करें कि पिता से आर्थिक मदद न लेनी पड़े, ऐसा करना पड़ रहा है तो कुछ समय रुकना ज्यादा सही होगा। 🕉🕉🕉

💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.