November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

शनिवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

1 min read

🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏

    *-दैनिक पंचांग-*

पंचांग-दि. 28 अगस्त 2021
विक्रम संवत 2078/2077(गुजरात)
शालिवाहन शक ☀ 1943
संवत्सर ☀प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀वर्षा
मास ☀️ भाद्रपद/श्रावण (गुजरात)
पक्ष ☀कृष्ण
तिथी ☀ षष्ठी (20:57 तक, बाद मे सप्तमी )
वार ☀ शनीवार
नक्षत्र ☀भरणी (27:35 तक, बाद मे कृतिका )
योग ☀धृव (अहोरात्र )
करण☀ गरज (07:50 तक, बाद मे वणिज )

 *🌕ग्रहगोचर🌕*

चंद्र ✨मेष
सूर्य ✨सिंह
मंगल✨सिंह
बुध ✨कन्या
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨ कन्या
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 09.00 से 10.30 तक.

☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी शुभ कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– दोपहर 01.45 से दोपहर 03.15 पर्यंत 
अमृत मुहूर्त– दोपहर 03.15 से श्याम 04.45 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀

💢 दिन विषेश 💢
आज के दिन नीले वस्त्र धारण करे। बजरंगबली की आराधना करे। पीपल की जड़ मे घी का दिपक जलाए। घर मे नमक के पानी से पोछा करे।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए दिन अच्छा है।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️

🔆आज का राशिफल🔆

💥मेष💥
(अ,चू,चे,चो,ला,ली,ले,लो,लू )
नौकरीपेशा को उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। कारोबारियों को उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी। खर्च में कमी आएगी, पैसों की बचत होगी। अटके कार्य होने की पूर्ण संभावना है।

💥वृषभ💥
(इ,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो, )
नए रोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी। व्यापारी वर्ग को सावधान रहने की आवश्यकता है। साझेदारी में किए गए कार्यों से नुकसान होने की आशंका है। प्रेम संबंध मजबूत बनेंगे।

💥मिथुन💥
(क,का,कु,घ,ड़,छ,के,को,हा)
आर्थिक स्थिति उत्तम रहने की संभावना है। आय के साधन बेहतर रहेंगे, लेकिन बीच-बीच में कार्य में परिवर्तन के कारण थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

💥कर्क💥
(ही,हु,हे,हो,डा,डे,डो,डी,डु)
नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी, खासकर सरकारी सेवा क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ मिलने के आसार हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से कार्य को सराहना मिलेगी। कारोबारियों केलिए भी समय ठीक है।

💥सिंह💥(मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे, )
सहकर्मी आपकी बातों से संतुष्ट नहीं रहेंगे इसलिए विरोधों का सामना करना पड़ सकता है। जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हें इंतजार करना पड़ेगा। कारोबारियों को कमाने के कई अवसर मिलेंगे।

💥कन्या💥
(प,पा,पी,पु,पे,पो,ठ,ट,टो,)
नौकरीपेशा को काम की अधिकता रह सकती है। उच्चाधिकारियों के साथ अच्छा तालमेल रहने से प्रशंसा पाएंगे। कार्य में बदलाव की संभावना है।

💥तुला💥
( रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तो,ते,)
करियर में आपकी मेहनत का असर दिखेगा। काफी समय से आप तरक्की की राह देख रहे हैं, योग-प्राणायाम नियमित रूप से करें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो कुछ परेशानियां आ सकती हैं।

💥वृश्चिक💥
(तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
कठिन परिस्थितियों में की गई मेहनत का परिणाम प्राप्त होगा। जिनके पास नौकरी नहीं है उन्हें माह के अंतिम सप्ताह तक इंतजार करना पड़ेगा। उसके बाद ही कुछ हो पाएगा।

💥धनु💥
( ये,यो,भा,भी,भू,ध,फ,ढ़,भे, )
आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहेगी। खर्च में कमी जरूर आएगी लेकिन बचत नहीं हो पाएगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें। पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा।

💥मकर💥
(भो,जा,जी,खा,खे,खो,खी,गा,गी)
आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी। कार्यों की शिथिलता के बावजूद आय में कमी या पैसों का संकट महसूस नहीं होगा। यहां तक कि निवेश की योजनाओं पर भी काम शुरू कर सकते हैं।

💥कुंभ💥
(गू,गे,गो,सा,सी,सू,स,सो,द,)
नौकरीपेशा को कार्य की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य नरम-गरम हो सकता है। रोगों पर खर्च भी करना पड़ेगा। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

💥मीन💥
( दी,दू,थ,झ,दे,दो,चा,ची,चे, )
आपके कार्य को सराहना कम ही मिलेगी, चाहे आप कितनी भी मेहनत कर लें। नौकरीपेशा को उच्चाधिकारियों का सपोर्ट जरा कम ही मिलेगा। कारोबार की बात करें तो साझेदारी में जो काम चल रहे हैं वे आगे बढ़ेंगे।

     🕉🕉🕉

💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.