September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

शुक्रवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

1 min read

🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏

    *-दैनिक पंचांग-*

पंचांग-दि. 13 अगस्त 2021
विक्रम संवत 2078/2077(गुजरात)
शालिवाहन शक ☀1943
संवत्सर ☀ प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀ वर्षा
मास ☀️ श्रावण
पक्ष ☀ शुक्ल
तिथी ☀पंचमी (13:43 तक, बाद मे षष्ठी )
वार ☀ शुक्रवार
नक्षत्र ☀हस्त (07:59 तक , बाद मे चित्रा )
योग ☀साध्य (13:45 तक बादमें शुभ )
करण ☀बालव (13:43 तक बाद में कौलव )

 *🌎ग्रहगोचर🌎*

चंद्र ✨कन्या (19:29 के बाद तुला )
सूर्य ✨ कर्क
मंगल✨सिंह
बुध ✨सिंह
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨कन्या
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 10.30 से 12.00

☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– सुबह 08.00 से सुबह 09.30 तक
अमृत मुहूर्त– सुबह 09.30 से सुबह 11.00 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀

💢 दिन विषेश. 💢
माँ लक्ष्मी का आवाहन करे उन्हे खीर का भोग चढाये। भगवान तिरुपति बालाजी का पूजन करे। शुभ्र अथवा हलके गुलाबी वस्त्र परिधान करे। किसी सुहागन को खीर पान कराये, तथा कोई सुहाग की वस्तु भेट देवे।
ओम शुं शुक्राय नम: इस मंत्र का यथाशक्ति जाप आपको भरपुर सुख सुविधायें देगा।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए दिन उत्तम है।

🔆आज का राशि फल 🔆

💥मेष💥
पारिवारिक, व्यावसायिक, सामाजिक, आर्थिक स्थितियों में कई बदलाव आएंगे। करियर की बात करें तो आजीविका की तलाश कर रहे लोगों को काम मिल जाएगा।

💥वृषभ💥
व्यापारियों को नए अनुबंध के तहत लाभ मिलने की संभावना है। आर्थिक मजबूती की ओर अग्रसर होंगे। पुराने निवेश से पैसा अर्जित करेंगे। पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा।

💥मिथुन💥
पारिवारिक, सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा-सम्मान में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अचानक कहीं से बड़ा धन लाभ हो सकता है।

💥कर्क💥
नौकरी में प्रमोशन होने वाला है। कारोबारी लोग विस्तार करेंगे और नए स्टार्टअप भी प्रारंभ कर सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

💥सिंह💥
नौकरीपेशा को स्थान परिवर्तन या जॉब में बदलाव का सामना करना पड़ेगा। कार्यस्थल पर किसी से टकराव होने की आशंका है, इसलिए सतर्क और संयम में रहें।

💥कन्या💥
सामाजिक, आर्थिक, स्वास्थ्य जैसी समस्त परिस्थितियों में लाभ की संभावनाएं अधिक हैं। आपका करियर रफ्तार भरने वाला है।

💥तुला💥
नौकरीपेशा लोगों को अपने उच्चाधिकारियों से टकराव संभव है, इस माह स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। बस किसी बात का ज्यादा तनाव नहीं लेना है।

💥वृश्चिक💥
किसी विपरितलिंगी सहकर्मी की तरफ से किसी आरोप का सामना हो सकता है। कारोबारियों को साझेदार धोखा दे सकते हैं। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।

💥धनु💥
अपनी वाणी के दम पर बड़ी जीत हासिल करने में सफल होंगे। बाहरी खानपान का ध्यान रखें। परिवार के किसी अनुभवी और बड़े व्यक्ति के सहयोग से कोई बड़ी योजना साकार करने में कामयाब होंगे।

💥मकर💥
मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। लेकिन एक बात का ध्यान रखना होगा किजितना पैसा आएगा उसके अनुसार खर्च भी होगा।

💥कुंभ💥
करियर बेहतरीन रहेगा। नौकरीपेशा को किसी विशेष प्रोजेक्ट पर विदेशों की यात्रा करनी पड़ेगी। कारोबारियों के भी काम के सिलसिले में अनेक यात्राओं पर जाने के योग बनेंगे।

💥मीन💥
नौकरीपेशा लोगों को कार्य में मन कम लगेगा किंतु लाभ भरपूर होने की संभावना है। कारोबारियों को तरक्की मिलेगी। अपने वर्तमान काम के साथ कुछ नया काम भी जोड़ेंगे।

       🕉🕉🕉

💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.