सोमवार : जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
1 min read🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏
*-दैनिक पंचांग-*
पंचांग-दि. 30 अगस्त 2021
विक्रम संवत 2078/2077(गुजरात)
शालिवाहन शक ☀ 1943
संवत्सर ☀ प्लव
अयन ☀ दक्षिणायन
ऋतु ☀ वर्षा
मास ☀️ भाद्रपद/श्रावण (गुजरात)
पक्ष ☀ कृष्ण
तिथी ☀अष्टमी (26:00 तक बाद में नवमी )
वार ☀ सोमवार
नक्षत्र ☀️कृतिका (06:39 तक, बाद मे रोहिणी )
योग ☀व्याघात (07:45 तक बादमें हर्षण )
करण ☀ बालव (12:43 तक बाद मे कौलव )
*🌕ग्रहगोचर🌕*
चंद्र ✨वृषभ
सूर्य ✨सिंह
मंगल✨सिंह
बुध ✨कन्या
गुरू ✨कुंभ
शुक्र ✨कन्या
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 07.30 से 09.00 तक.
☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय
लाभ मुहूर्त– दोपहर 03.00 से 04.30 तक.
अमृत मुहूर्त– दोपहर 04.30 से श्याम 06.00 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀
💢 दिन विषेश 💢
शिव आराधना के लिए आज उपयुक्त दिन है। चावल, खीर आदी का सेवन तथा दान शुभ रहेगा। श्वेत वस्त्र परिधान करना शुभ फलदायी होगा।
ओम सोम सोमाय नम: इस मंत्र का जाप करने से चंद्रदेव की कृपा बनी रहेगी। मन शांत और स्थिर रहेगा।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए दिन अच्छा है।
💢आज का राशिफल💢
💥मेष💥
(अ,चू,चे,चो,ला,ली,ले,लो,लू )
आय में वृद्धि होते ही आपका मन भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में लगेगा। इस राशि की युवतियों को नया प्रेम संबंध प्राप्त होने के योग बनेंगे। निजी रिश्तों में पुरानी कड़वाहट भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़ने का वक्त है।
💥वृषभ💥
( इ,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो, )
पिछले कुछ दिनों से आप जो मानसिक अस्थिरता महसूस कर रहे थे, वह दूर हो जाएगी। मन में उत्साह का संचार होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होने से सभी कार्यों में सफलता सुनिश्चित है।
💥मिथुन💥
(क,का,कु,घ,ड़,छ,के,को,हा)
आपका बिजनेस अच्छे मुनाफे में रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को और बड़ा पद और पैसा ऑफर हो सकता है। यदि आप किसी कंपनी के मालिक हैं तो आपके लिए यह जरूरी होगा कि अपने कर्मचारियों की जरूरतों का ध्यान रखें।
💥कर्क💥
( ही,हु,हे,हो,डा,डे,डो,डी,डु )
सर्दी-जुकाम, बुखार हो सकता है। कुछ अटके हुए कार्यों को गति देने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष थोड़ कमजोर रहेगा लेकिन आप खुश रहेंगे।
💥सिंह💥
(मा,मी,मु,मे,मो,टा,टी,टू,टे, )
नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यस्थल पर अधीनस्थों का सहयोग मिलेगा जिससे किसी बड़े प्रोजेक्ट को तय समय से पहले पूरा कर दिखाएंगे। त्वचा संबंधी रोगों से परेशान रह सकते हैं।
💥कन्या💥 (प,पा,पी,पु,पे,पो,ठ,ट,टो,)
आय में वृद्धि करने के लिए एक से अधिक कार्य करेंगे, लेकिन ध्यान रहें इस चक्कर में अपनी सेहत से खिलवाड़ ना करें। आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। यात्रा के योग भी बन रहे हैं।
💥तुला💥
( रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तो,ते,)
चाहे आप नौकरी कर रहे हों या बिजनेस, आप निजी जीवन और प्रोफेशनल लाइफ में संतुलन बना लेंगे तो जीत जाएंगे। बुखार, सिरदर्द, बदनदर्द से परेशान रहेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी रखनी होगी।
💥वृश्चिक💥 (तो,ना,नी,नू,ने,नो,या,यी,यू)
निजी जीवन में संबंधों को पटरी पर लाने के लिए अपने अहंकार को त्यागना होगा। नौकरीपेशा को अपने कार्य में जरा भी ढिलाई नहीं बरतना है। भूमि, संपत्ति खरीदने का मार्ग प्रशस्त होगा।
💥धनु 💥
( ये,यो,भा,भी,भू,ध,फ,ढ़,भे, )
आर्थिक, पारिवारिक, सामाजिक, जॉब, बिजनेस, सेहत सभी के लिहाज से अच्छा बीतने की संभावना बन रही है। प्रेमी-प्रेमिकाओं के संबंध विवाह की ओर अग्रसर होंगे।
💥मकर💥
(भो,जा,जी,खा,खे,खो,खी,गा,गी)
भौतिक सुख-सुविधाओं पर भी अपेक्षाकृत अधिक खर्च होगा। पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बन रहे हैं। सेहत अच्छी रहेगी। पारिवारिक मेल-मिलाप, सुखद यात्रा, धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे।
💥कुंभ💥 (गू,गे,गो,सा,सी,सू,स,सो,द,)
बिजनेस टूर, जॉब टूर या पारिवारिक-धार्मिक कार्यों से यात्राएं करना पड़ेंगी। नए कार्य व्यवसाय को लेकर योजनाएं बनेंगी लेकिन उनके पूर्ण होने में संदेह रहेगा।
💥मीन💥 ( दी,दू,थ,झ,दे,दो,चा,ची,चे, )
पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेना पड़ सकता है। धन संबंधी मामलों में सावधान रहें, कोई व्यक्ति आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकता है। महिलाओं को कोई बड़ा उपहार मिल सकता है।
🕉🕉🕉
💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢