दैनिक पंचांग जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन
1 min readपंचांग-दिनांक 18 जून 2021
विक्रम संवत 2078/2077(गुजरात)
शालिवाहन शक ☀1943
संवत्सर ☀ प्लव
अयन ☀ उत्तरायण
ऋतु ☀ ग्रीष्म
मास ☀️ ज्येष्ठ
पक्ष ☀ शुक्ल
तिथी ☀ अष्टमी (20:40 तक, बाद मे नवमी )
वार ☀ शुक्रवार
नक्षत्र ☀ उत्तरा फाल्गुनी (21:37 तक, बाद मे हस्त )
योग ☀व्यतिपात (26:46 तक बादमें वरियान )
करण ☀विष्टी (09:24 तक बाद में बव )
ग्रहगोचर
चंद्र ✨कन्या
सूर्य ✨मिथुन
मंगल✨कर्क
बुध ✨ वृषभ (वक्री)
गुरू ✨ कुंभ
शुक्र ✨ मिथुन
शनी ✨मकर
राहु ✨वृषभ
केतु ✨वृश्चिक
राहु काल – 10.30 से 12.00
☀☀☀☀☀☀☀☀
आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय।।
लाभ मुहूर्त– सुबह 08.00 से सुबह 09.30 तक
अमृत मुहूर्त– सुबह 09.30 से सुबह 11.00 तक
☀☀☀☀☀☀☀☀
💢 दिन-विशेष. 💢
माँ लक्ष्मी का आवाहन करे उन्हे खीर का भोग चढाये। भगवान तिरुपति बालाजी का पूजन करे। शुभ्र अथवा हलके गुलाबी वस्त्र परिधान करे। किसी सुहागन को खीर पान कराये, तथा कोई सुहाग की वस्तु भेट देवे।
ओम शुं शुक्राय नम: इस मंत्र का यथाशक्ति जाप आपको भरपुर सुख सुविधायें देगा।
❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️❄️
आज शुभ कार्यों के लिए अच्छा दिन नही है।
आज का राशिफल
💥मेष💥
जीवनसाथी के साथ प्रेम पूर्ण माहौल रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को वर्क प्रेशर रहेगा। भूमि, भवन संबंधित कार्यो के लिए समय अच्छा रहेगा। बिजनेस में लाभ होगा।
💥वृषभ💥
नौकरीपेशा लोग अधिकारियों को प्रसन्न करने में सफल होंगे। पारिवारिक-सामाजिक स्थिति में लोकप्रिय होंगे। आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। धन लाभ के योग हैं।
💥मिथुन💥
धार्मिक कार्यो में शामिल होने के अवसर आएंगे। आर्थिक कमजोरी दूर होगी। अविवाहितों के विवाह की बात बन सकती है। बीमारियों पर हो रहे खर्च में कमी आएगी। पुराने रोग दूर होंगे।
💥कर्क💥
पैतृक संपत्ति को लेकर भाई-बंधुओं से समझौता हो जाएगा। सेहत ठीक रहेगी। निजी कारणों से यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। अविवाहितों के विवाह की संभावना है।
💥सिंह💥
सेहत के लिहाज से यह सप्ताह ठीक रहेगा। बुजुर्गो को ही थोड़ी जोड़ों में दर्द की परेशानी हो सकती है। मित्रों से मुलाकात होगी।
💥कन्या💥
नौकरीपेशा लोगों का प्रमोशन होगा। साझेदारी के कार्यो से लाभ के अवसर आएंगे। शेयर मार्केट, कमोडिटी बाजार, प्रॉपर्टी में किया गया निवेश फायदेमंद साबित होगा।
💥तुला💥
गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं। हालांकिधन संबंधी मामलों के लिए सप्ताह ठीक रहेगा। पुराने निवेश से लाभ होगा। किसी को पैसा उधार देने से बचें।
💥वृश्चिक💥
कार्य में बदलाव की स्थिति बनती दिख रही है। यदि आप कोई नया काम प्रारंभ करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन काम वहीं करें जिसके बारे में पहले से आप जानते हैं।
💥धनु💥
भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होने वाली है। पारिवारिक जीवन में यदि किसी प्रकार का विवाद चल रहा है तो उसका निपटारा होगा। नए स्टार्टअप के लिए सही समय है।
💥मकर💥
किसी विशेष कार्य से पैसा कमाने का अवसर आएगा। प्रेम संबंध प्राप्त होगा या जो संबंध पहले से चल रहा है उसमें गर्माहट आएगी।
💥कुंभ💥
आर्थिक, शारीरिक, मानसिक और पारिवारिक स्थिति के लिए मार्च का यह पहला सप्ताह बेहतरीन रहने वाला है। इन सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी। पैसा कमाने के अनेक अवसर आएंगे।
💥मीन💥
पारिवारिक और सामाजिक जीवन में पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी। नए कार्य व्यवसाय की शुरुआत के लिये समय अच्छा है।
💢आपका दिन सुखमय रहे, आनंदमय रहे, यही ईश्वर से प्रार्थना एवं कामना करते है.💢
प्रस्तुति:- ज्योतिषाचार्य राजेश गुप्ता
संम्पर्क:- 9867011044