January 22, 2026

NEWS TEL

NEWS

अपनी ही जमीन पर अपना अधिकार के लिए जिला प्रशासन का खटखटा रहे दरवाजा

1 min read

Jamshedpur : गोविंदपुर क्षेत्र का एक मामला प्रकाश में तब आया जब परिवार के महिला -पुरुष दर्जनों लोग sdo कार्यलय पहुच अपनी शिकायत दर्ज करवाई । मामला परशुडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर का जहा फटाक पर कार आगे पुस्तैनी बड़ा भू खंड है जिसपर गणेश कर्मकार अपने परिवार के साथ खेती करते है मगर कुछ माह से एक व्यक्ति उनके जमीन को ही बेच रहा है और विरोध करने पर झगड़े के लिए उतारू है यह बातें जमीन मालिक गणेश कर्मकार बताते है जो sdo से अपनी जमीन बचाने का गुहार लगा बताते है कुछ वर्ष पहले कुछ जमीन हम लोग परिवार की माली स्थिति खराब होने के बाद बेच दिए थे जिस पर उसका अधिकार है वह बेच सकते है मगर वह हमारी जमीन को जबरन बेचे जा रहे जो हम गरीबो के साथ अन्याय किया जा रहा आज मजबूर हो कर हम परिवार के लोग अपना जमीन का कागजात ले कर sdo ऑफिस आये थे और निवेदन पत्र भी दिए है ताकि हमारी खेती की जमीन बच सके । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.