बागबेड़ा के भुवनेश्वर नगर दयाल आश्रम के प्रांगण में कीर्तन का आयोजन किया गया

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: मां माधवी महोत्सव के अवसर पर कीर्तन का आयोजन भुवनेश्वर नगर दयाल आश्रम के प्रांगण में किया गया इस अवसर पर देवधर से आए कलाकारो ने दर्शकों को अपने गीतों से खूब झुमाया और सभी श्रद्धालुओं के साथ समस्त दयाल परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमल किशोर पंडित, किशोर शर्मा , वासुदेव शर्मा, रंजीत प्रसाद, राजकुमार शर्मा, विजय दुबे, हरदीप शर्मा, हर्ष देव अगरहरि, रितेश दुबे शिवम दुबे, सत्यम दुबे, दीपक पंडित इत्यादि उपस्थित थे।
