किन्नर समाज ने भी लोक आस्था के महापर्व छठ पर रखा व्रत

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) लोक आस्था के महापर्व को किन्नर समुदाय ने भी किया। एग्रिको की रहने वाली अमरजीत सिंह, उत्थान संस्था की सचिव ने अपने साथियों , गुरु भाई अपने समुदाय और अपने परिवार के संग इस पर्व को मना रही हैं।
किन्नर समुदाय अपने लिए नहीं हमेशा दूसरों के लिए ही प्रार्थना करते हैं। “इस बार भी छठी मैया से यही प्रार्थना है मां जन जीवन का कल्याण करें”: अमरजीत सिंह ने कहा।सभी की तरह किन्नर समुदाय छठ पूजा को करते है। नहाए खाए से लेकर खड़ना पूजा और भगवान भास्कर को आर्ग देता हैं । सारी विधि होती है नियम पूर्वक।