खादीग्रामोद्योग आयोग ने जेएन टाटा वोकेशनल कॉलेज में जागरूकता शिविर का किया आयोजन।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित जे. एन. टाटा वोकेशनल कॉलेज में खादीग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी देना था। इस अवसर पर 20 प्रशिक्षित युवाओं के बीच इलेक्ट्रिकल किट और 20 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार सिंह ने रोजगार सृजन के अवसरों पर दिया जोर।मुख्य अतिथि के रूप में खादीग्रामोद्योग आयोग के सदस्य एवं पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार सिंह ने लोगों को खादी ग्रामोद्योग के तहत उपलब्ध रोजगार सृजन के विभिन्न अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार में छोटा-बड़ा जैसा कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए, बल्कि समर्पण और आत्मनिर्भरता के साथ हर अवसर का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने जेएन टाटा वोकेशनल कॉलेज की प्रशंसा करते हुए इसे बेहतर प्रशिक्षण संस्थान बताया।

स्वदेशी जागरण मंच और अन्य संस्थानों की रही विशेष भागीदारी।कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय अधिकारी श्री वंदे शंकर सिंह ने भारत की आर्थिक स्थिति पर विचार रखे, वहीं टाटा स्टील की श्रीमती जयसिंह पांडा ने कंपनी और कॉलेज के योगदान पर प्रकाश डाला। श्री पंकज कुमार सिंह ने स्वालंबी भारत अभियान की जानकारी दी। खादी ग्रामोद्योग रांची के सह निदेशक श्री सुनील कुमार मिश्रा ने कई सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती कुमुद लता सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के झारखंड प्रांत के प्रचार प्रमुख श्री अमित मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
