September 17, 2025

NEWS TEL

NEWS

केरला पब्लिक स्कूल अपना अड़ियल रवैया छोड़े नही तो सोमवार से छात्र और अभिभावक बैठेंगे भूख हड़ताल पे – युवा आजसू

न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: करीबन 5 दिन से अभिभाव परेशान हैं। सभी लोग कभी स्कूल तो कभी डीसी, एसडीओ , डीईओ सभी जगह चक्कर काट रहे है । इसी क्रम में एसडीओ ने कहा था की संबंधित मामले को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास भेज देती हु और आप लोग इंतजार कीजिए क्या हो सकता है हमलोग देखते है । इस क्रम शुक्रवार को आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक के नेतृत्व सभी लोग डीईओ ऑफिस पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत करवाया और एक आवेदन डीईओ सर को भी देने का काम किया । डीईओ ने कहा हमलोग सिर्फ सरकारी स्कूल देखते है और निजी स्कूल में ज्यादा इंटरफेयर नही करते है हमलोग सिर्फ आरटीई के नियम के विरुद्ध कार्य न हो यही देखते है ऐसा मामला मेरे पास पहली बार आया है।

हेमंत पाठक ने कहा – डीईओ का कहना एक तरफ से सही भी है। निजी स्कूल पे कार्यवाही करने की क्षमता नही है। इस तरह का गैर जिम्मेदाराना बयान देना कही शर्मिंगदगी को बात है। इस तरह तो ये निजी स्कूल वाले अपने मन से कुछ भी करेंगे, स्कूल प्रबंधन के लोग कुछ अभिभावक को री एडमिशन के बोला गया है किसी किसी छात्र को तो 1 से लेकर 5 अंक से फेल कर दिया है , और रीटेस्ट में 80 प्रतिशत छात्रों का मार्क्स एक है जितना मार्क्स पहले दिया था उतना ही मार्क्स देकर फेल कर दिया, स्कूल प्रबंधन को सिर्फ पैसे से मतलब है ,कुछ अभिभावक को री एडमिशन के लिए बोला जा रहा है जिला प्रशासन इस पर ध्यान दे और एक बार छात्रों के भविष्य के बारे में विचार करे , अन्यथा छात्र और अभिभावक के द्वारा भूख हड़ताल करना मजबूरी हो जायेगा, इस दौरान छात्र संघ के प्रदेश सचिव दीपक पांडे , छात्र नेता अंकुर तिवारी , राहुल कुमार , गोपाल लोहार , अभिमन्यु कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

ये सभी बात युवा आजसू व आजसू युवा मोर्चा के जिला प्रभारी हेमंत पाठक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.